कनाडा ने भारत में मौजूद अपने राजनयिक मिशनों से भारतीय स्टाफ की संख्या कम कर दी है. भारत सरकार ने बीते साल कनाडा के 41 राजनयिकों को वापस भेजने का आदेश दिया था. इसके बाद अब कनाडा का कहना है कि जब हमारे राजनयिकों की संख्या ही भारत में कम है तो फिर हमें उनके लिए तैनात स्टाफ में भी कटौती करनी होगी.
कनाडा ने मुंबई, चंडीगढ़ और बेंगलुरू में अपने कौंसुलेट्स को भी बंद कर दिया है. इसका आदेश राजनयिकों की संख्या भारत की ओर से कम करने के बाद दिया गया है.अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि कनाडा ने कितने भारतीय स्टाफ को हटाया गया है.
लेकिन कहा जा रहा है कि ये आंकड़ा 100 तक जा सकता है.बता दें कि बीते साल कनाडा वैंकुवर में एक गुरूद्वारे की पार्किंग में खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हो गई थी. जिसके बाद से भारत और कनाडा के रिश्तों में काफी दूरियां नजर आई हैं.
ये भी देखें: Pakistan में शख्स ने पत्नी और 7 बच्चों को कुल्हाड़ी से काट डाला, कहा- नहीं खिला पाऊंगा अब