कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के साथ रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है. जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि भारत के साथ रिश्ते कायम रखना बेहद जरूरी है. ट्रूडो बोले कि कनाडाई सरकार भारत के साथ घनिष्ठ संबंध को लेकर बहुत गंभीर हैं साथ ही रिश्ते निभाने के लिए भी हम प्रतिबद्ध हैं...भारत एक बढ़ती आर्थिक शक्ति है और कनाडा हर हाल में चाहेगा कि दोनों देशों के रिश्ते पहले की ही तरह अच्छे और मजबूत बने रहें.
गुरुवार को कनाडा के मॉन्ट्रियल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रुडो ने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि कनाडा और उसके सहयोगी विश्व मंच पर भारत के बढ़ते महत्व को देखते हुए उसके साथ रचनात्मक और गंभीरता से जुड़े रहें.
बता दें कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था. ट्रूडों के आरोपों के बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में खटास पड़ी. हालांकि, भारत ने कनाडा के सभी आरोपों को खरिज करते हुए इन्हें बेतुका बताया था.
Bangladesh Slams Canada: 'हत्यारों का केंद्र न बने कनाडा', बांग्लादेश की ट्रूडो सरकार को फटकार