India-China border dispute: भारत का पड़ोसी देश चीन अपनी चालबाजियों से बाज नहीं आ रहा है. भारत के साथ जारी सीमा विवाद के बावजूद एक बार फिर चीन ने पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में LAC के नजदीक अपनी सैन्य गतिविधियां बढ़ाने के लिए कई सोलर और हाइड्रो संयंत्र (solar and hydro plants near LAC) का निर्माण कराया है.
दराअसल चीन की ओर से वर्ष 2020-21 के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बड़ी संख्या में सैनिकों की तैनाती के बाद उसे कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. इनमें सबसे बड़ी चुनौती ऊर्जा को लेकर हो रही थी. इसे समाप्त करने के लिए उसने वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास सौर एवं जलविद्युत परियोजनाओं का निर्माण कराया है.
बता दें कि 15 जून 2020 को चीनी सैनिकों की भारतीय सेना के जवानों के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद भारत-चीन के बीच सैन्य गतिविधियां रुकी हुई हैं. दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए अब तक कई दौर की बातचीत भी हुई है. इसके बावजूद उसने तिब्बती सीमा पर घात लगाकर अपनी विस्तारवादी चाल चल रहा है.