India-China Clash: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर (Tawang clash) में चीनी और भारतीय सेना के बीच हुई झड़प के लिए चीन ने फिर भारत (India) को जिम्मेदार ठहराया है.
ये भी पढ़ें: Why China wants to capture Tawang?: चीन की दुखती रग है तवांग, जानें इसपर क्यों कब्जा चाहता है ड्रैगन?
इस झड़प पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए चीनी सेना ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों ने अवैध तरीके से विवादित सीमा को पार किया, और रूटीन पेट्रोलिंग कर रहे चीनी सैनिकों के रास्ते में आए, जिसकी वजह से झड़प शुरू हुई. इससे पहले चीन के विदेश मंत्रालय ने तवांग झड़प पर कहा कि बॉर्डर पर मौजूदा हालात हालात 'स्थिर' है.