पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दे को उठाने के साथ ही भारत के खिलाफ कई बयान जारी किए थे.जिसके जवाब में अब भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है .भारत ने UN में अपने संबोधन में आतंकवाद(Terrorism) को लेकर करारा जवाब दिया. जिसके बाद पाक प्रतिनिधि का चेहरा देखने लायक था.
भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया
ये भी देखें: Canada में खालिस्तानी जनमत संग्रह के मुद्दे पर भारत की बड़ी कार्रवाई, भारतीयों को किया अलर्ट
संयुक्त राष्ट्र में भारत के पहले सचिव मिजिटो विनिटो (Mijito Vinito)ने अपने संबोधन में कहा कि पाक के साथ शांति और बातचीत तब ही होगी जब सीमा पार से आतंकवाद खत्म हो जाएगा.जम्मू-कश्मीर पर दावा करने के बजाय, इस्लामाबाद को "सीमा पार आतंकवाद" को रोकना चाहिए.
भारत ने कहा इस्लामाबाद को "सीमा पार आतंकवाद" को रोकना चाहिए
ये भी देखें: रूस यूक्रेन में 3 लाख सैनिक उतारेगा, NATO से कहा- हमें हल्के में लेने की भूल न की जाए
आगे विनिटो ने कहा कि जब अल्पसंख्यक समुदाय की हजारों की संख्या में युवा महिलाओं का एसओपी के रूप में अपहरण कर लिया जाता है, तो हम इस बारे में क्या नतीजा निकाल सकते हैं? उन्होंने पाकिस्तान के सभी बयानों को गलत साबित करते हुए पीएम शहबाज के बयानों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.उन्होंने कहा पीएम शहबाज ने अपने ही देश में हो रहे कुकर्मों को छिपाने के लिए ऐसे बयान जारी किए.जो काफी निराशाजनक है.