India-Pak in UNHRC: यूएनएचआरसी यानी संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कश्मीर मुद्दे पर भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर ठोस जवाब दिया है. भारत ने कहा है कि पाकिस्तान में आतंकवाद का बोलबाला है. दुनियाभर में हजारों मौत का जिम्मेदार भी पाकिस्तान है.
सीमा पुजानी ने कहा कि आतंकी हाफिज सईद और मसूद अजहर का सालों से पालन-पोषण किया जा रहा है. आतंकी ओसामा बिन लादेन पाकिस्तानी आर्मी की डिफेंस कॉलोनी के बगल में रहता था.
यूएनएचआरसी में भारत की प्रतिनिधि सीमा पुजानी ने कहा कि कोई भी धार्मिक अल्पसंख्यक आज पाकिस्तान में स्वतंत्र रूप से नहीं रह सकता है और न ही अपने धर्म का पालन कर सकता है.