वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते दबदबे के बाद अब भारतीय करेंसी से कई देशें में व्यापार संभव हो पा रहा है. भारत और मलेशिया के बीच अब भारतीय करेंसी में भी व्यापार होगा. इससे पहले बाकी करेंसियों में व्यापार संभव था. लेकिन भारतीय मुद्रा से इससे दूर थी. शनिवार को विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले साल ही भारतीय रिजर्व बैंक ने रुपये को अंतरराष्ट्रीय बिजनेस के लिए इस्तेमाल करने की परमिशन दे दी थी. आपको बता दें कि भारतीय रूपए से मलेशिया में व्यापार करने के लिए वोस्ट्रो अकाउंट की जरूरत पड़ेगी.
ये भी देखें: क्या ग्रेट ब्रिटेन से अलग हो जाएगा स्कॉटलैंड?
विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि मलेशिया के क्वालालंपुर में स्थित इंडिया इंटरनेशनल बैंक ऑफ मलेशिया (IIBM) ने अपने भारतीय सहयोगी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के साथ मिलकर स्पेशल वोस्ट्रो अकाउंट (Special Rupee Vostro Account) खोलने की सुविधा दी है. जिससे देश पर विदेशी मुद्रा भंडार का बोझ भी कम होगा और को ग्लोबल ट्रेड को आसान बनाने में भी मदद मिलेगी.
ये भी देखें: भूकंप के झटकों से दहला बलूचिस्तान, मिट्टी के घर गिरने से 3 बच्चों की मौत