उत्तराखंड (Uttarakhand) में काली नदी (Black River) पर तटबंध बना रहे मजदूरों पर नेपाल (Nepal) की ओर से पथराव की घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नेपाल से हमारा केवल दोस्ताना रिश्ता नहीं है बल्कि बेटी- रोटी का रिश्ता है.
ये भी देखें: जीरो ग्रैविटी में उड़ान के दौरान हाथ में तिंरगा, चेहरे पर मुस्कान, कौन है श्रीमथि केसन?
रक्षा मंत्री (Defence Minister) ने कहा कि हम भाई की तरह संबंध रखते हैं और नेपाल को परिवार का हिस्सा मानते हैं अगर कोई भी समस्या होगी तो हम मिल-बैठकर सुलझा लेंगे. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ हम कोई टकराव नहीं चाहते हैं.
ये भी देखें: सावधानी से मनाए क्रिसमस और नया साल, केंद्र सरकार और राज्यों की गाइडलाइन का रखें ख्याल.
हम उनसे अच्छे रिश्ते रखकर चलने वाले देश हैं. बता दें कि उत्तराखंड के धारचूला के घटखोला में नेपाल की तरफ से पत्थरबाजी में वहां मौजूद डंपर और जेसीबी के शीशे टूट गए.साथ ही डंपर का चालक भी जख्मी हो गया.
बता दें कि इस तरह की नेपाल की तरफ ये 11वीं घटना है.