India-Pakistan Relation: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) ने कहा कि भारत के साथ हमने तीन युद्ध लड़े हैं और इससे लोगों के दुख, गरीबी और बेरोजगारी (poverty and unemployment) में वृद्धि ही हुई है. एक टीवी इंटरव्यू में पाक पीएम ने कहा कि वह शांति चाहते हैं. शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से भी अपील की है कि कश्मीर (Kashmir) में जो हो रहा है उसे रोका जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत पड़ोसी देश हैं और उन्हें एक दूसरे के साथ ही रहना है.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के दफ्तर की तरफ से कहा गया कि पाकिस्तान और भारत को अपने द्विपक्षीय मुद्दों, विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर (जम्मू-कश्मीर ) के मुख्य मुद्दे को बातचीत और शांतिपूर्ण तरीकों से हल करना चाहिए. कश्मीर विवाद का समाधान संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के प्रस्तावों और जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं के अनुसार होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Pakistan: 'कंगाली' के बाद पाकिस्तान के PM के बदले सुर, कहा- सबक सीख चुके हैं हम, पीएम मोदी से की अपील