पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) ने अपनी किताब में दावा किया कि पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) परमाणु युद्ध के बिल्कुल करीब थे. अपनी किताब Never Give an Inch: Fighting for the America I Love में पोम्पिओ ने बताया कि तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन्हें बताया था कि बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान परमाणु हमले (Nuclear War) की तैयारी में है, जिसे सुनकर वो दंग रह गए थे.
पोम्पिओ ने ये भी बताया कि भारत भी पाकिस्तान की किसी भी आक्रमण के लिए पूरी तरह तैयार था. पोम्पिओ बोले कि उस दौरान हमारी टीम ने परमाणु युद्ध को टालने में अहम योगदान निभाया था.