चीन को पछाड़ कर भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन चुका है. ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि ये दावा वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की रिपोर्ट में किया गया है. वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू, जनगणना और जनसांख्यि की पर केंद्रित एक स्वतंत्र संगठन है.
इसके मुताबिक, 2022 के अंत तक दक्षिण एशियाई राष्ट्र भारत की जनसंख्या 1.417 बिलियन (140 करोड़ से ज्यादा) थी. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद विशेषज्ञों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी आबादी के लिए अधिक से अधिक रोजगार पैदा करने चाहिए, ताकि भारत अपना विकास तेज रफ्तार से जारी रख सके.