भारत सरकार की तरफ से गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर जब से रोक लगाई गई है उसका असर अमेरिका में साफ दिखने लगा है. भारत के विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के एक नोटिफिकेशन में इस बात की जानकारी दी गई है.
अमेरिका में चावल महंगा होने के आसार के बीच वहां के शॉपिंग मॉल्स में लूट मच गई है. लोग चावल के लिए लड़ते झगड़ते भी नजर आ रहे हैं.
रूस की तरफ से काला सागर डील कैंसिल होने के बाद भारत ने भी चावल के निर्यात पर बैन लगा दिया है. अमेरिका में बसे भारतीयों पर इस रोक का सीधा असर दिखने लगा है. एक वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि भारतीय लोग इस खबर के बाद घबराए हुए हैं और मॉल्स में चावल की खरीद के लिए धक्कामुक्की भी करते नजर आ रहे हैं.चावल के निर्यात को बंद करने के बाद अमेरिका में भारतीय लोग चावल को स्टॉक करने के लिए दौड़ पड़े हैं. अमेरिका में भारतीय सोना मसूरी चावल की कीमतों में कई गुना का इजाफा हुआ है.
चावल के निर्यात को रोके जाने के बाद भारत के अंदर चावल की कीमतें कम हो सकती हैं.जबकि अगर देखा जाए तो पूरी दुनिया में इसके गलत असर की आशंका जताई जा रही है.
ये भी देखें: उड़ जाएगी ट्विटर की नीली चिड़िया, 'X' हो सकता है नया लोगो !