मालदीव में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की नई सरकार ने अपने कामकाज के पहले दिन भारत से औपचारिक गुजारिश की है कि वो मालदीव से भारतीय सैनिकों को वापस बुला ले. राष्ट्रपति मुइज्जू ने शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात के दौरान ये बातें कही. इस दौरान दोनों नेताओं में मालदीव में चल रही भारत की परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई.
वहीं चीन मालदीव के साथ संबंधों में नई प्रगति पर जोर दे रहा है
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विशेष दूत शेन यिकिन ने भी राष्ट्रपति मुइज्जू से मुलाकात की है. इस दौरान बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए बीजिंग की तैयारियों के बारे में बातचीत हुई. दरअसल राष्ट्रपति मुइज्जू की विदेश नीति क्या होगी इस पर सबकी नजर है