भारत(india) और अमेरिका ने अपने रक्षा और तकनीक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए 'द इनिशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज, iCET' की पहल की है. इस रक्षा पहल में अमेरिका (America)और भारत उन्नत रक्षा और कंप्यूटिंग प्रौद्योगिकी को साझा करने की योजना बना रहे हैं
ये भी देखे:मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का दावा, कॉमन सिविल कोड सभी धर्मो के लिये नुकसानदायक
अमेरिका भारत को लेकर चीनी मीडिया में हलचल
चीन (china) के एक प्रमुख अखबार ने कहा है कि भारत और अमेरिका उस कपल की तरह हैं जो रहते साथ हैं लेकिन उनके इरादे बिल्कुल अलग हैं. ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि भारत अमेरिका के साथ इस उम्मीद में तकनीकी संबंध बढ़ा रहा है ताकि उसे उन्नत तकनीक हासिल हो और अमेरिका से इसके लिए फंडिंग मिले. भारत चाहता है कि इसके जरिए वो क्षेत्र में विकास करे, ग्लोबल इंडस्ट्री और सप्लाई चेन में चीन को पीछे छोड़ सके.
ये भी पढ़े: कैसी थी भारत पाक के बीच सुलह और जंग में परवेज मुशर्रफ की भूमिका ?