Bhutan-India Relation:भूटान के राजा नरेश जिग्मे वांगचुक (Jigme Khesar Namgyel Wangchuck) तीन दिन के भारत दौरे पर हैं. जहां उन्होंने सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की है. वो पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे. इस बीच दोनों देशों के बीच व्यापार, सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. लेकिन भूटान के राजा के दौरे से चीन को मिर्ची लगी है.
बता दें कि भूटान के पीएम लोटे शेरिंग (Bhutan PM Lotay Tshering) ने हाल में बयान देते हुए कहा थी कि डोकलाम विवाद के हल में चीन की भी समान भूमिका है. भूटान से मिले इस समर्थन के बाद चीन फूला नहीं समा रहा था. थेरिंग के इस बयान ने भारत की चिंता बढ़ाई है. इसकी वजह है कि भारत डोकलाम में चीन के किसी भी दावे को नहीं मानता. यह हिस्सा भारत के सिलीगुड़ी कॉरिडोर में आता है, जिसे स्ट्रैटजिक लोकेशन के हिसाब से सेंसिटिव माना जाता है.
यहां भी क्लिक करें: Global Leaders' Approval Ratings: ग्लोबल लीडर्स की लिस्ट में PM मोदी टॉप पर, 21 देशों के नेताओं को पीछे