Israel Hamas War: इजराइल-हमास युद्ध के बीच संयुक्त राष्ट्र संघ में फिलिस्तीन में इजराइली बस्तियों के खिलाफ एक अहम प्रस्ताव रखा गया. दिलचस्प बात ये है कि भारत ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया. 145 देशों ने इस प्रस्ताव के समर्थन में अपना वोट दिया है. अमेरिका, कनाडा, हंगरी, इजराइल, मार्शल द्वीप, माइक्रोनेशिया के संघीय राज्य और नाउरू ने इस प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया. वहीं 18 देश इस मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे.
बता दें कि इजराइल और हमास के बीच 8 अक्टूबर से जंग जारी है. दोनों देशों के बीच जंग में हजारों लोग मारे गए हैं और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. युद्ध की आग अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.
Israel-Hamas War: गाजा के अल-शिफा अस्पताल से बच्चों को निकालने में मदद करेगा इजराइल