India Vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच रविवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे पड़ोसी मुल्क में राजनीति गर्मा गई है. दरअसल, आसमान में एक प्लेन के जरिए पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के पक्ष में एक पोस्टर लहराया गया और उस पोस्टर पर लिखा था- 'इमरान खान को रिहा करो'. बता दें इमरान खान इस वक्त पाकिस्तान की जेल में बंद हैं. हालांकि इस पोस्टर को किसने उड़ाया है? फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-पाकिस्तान (PTI) है. उनके जेल जाने के बाद से ही पार्टी के समर्थक अपने नेता इमरान खान की जेल से रिहाई की लगातार मांग कर रहे हैं. इमरान खान को कई मामलों में सजा हो चुकी है. उनपर करीब 200 मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें- Jammu and Kashmir: रियासी में भारतीय सेना द्वारा चलाया जा रहा है तलाशी अभियान