भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री राजा जे चारी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वायु सेना ब्रिगेडियर जनरल के पद पर नियुक्ति के लिए नॉमिनेट (astronaut Raja J Chari nominated for US Air Force Brigadier General) किया है. जो अमेरिकी वायुसेना में वन स्टार रैंक है. बता दें कि कर्नल राजा जे चारी के पिता श्रीनिवास चारी भारतीय मूल के थे और वो हैदराबाद से इंजीनीयरिंग कर अमेरिका चले गए थे.
कौन हैं राजा जे चारी ?
45 साल के कर्नल चारी फिलहाल नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन, जॉनसन स्पेस सेंटर टेक्सास में क्रू-3 कमांडर और अंतरिक्ष यात्री के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने 461वें फ्लाइट टेस्ट स्क्वाड्रन के कमांडर के रूप में काम किया है. साल 2020 में नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने चारी को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए स्पेसएक्स क्रू-3 मिशन के कमांडर के रूप में चुना था. राजा जे चारी को अपने करियर में 2500 घंटों की उड़ान का अनुभव है.
यहां भी क्लिक करें: Pariksha Par Charcha: छात्रों से बात करते हुए बोले पीएम मोदी, 'देश के विद्यार्थी मेरी भी परीक्षा ले रहे'