Indian-American student: अमेरिका (America) में भारतीय छात्रों पर एक के बाद एक हमले की परेशान करने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं. इस बीच इंडियाना राज्य में स्थित प्रतिष्ठित पर्ड्यू यूनिवर्सिटी (Purdue University) में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहा 23 साल का एक भारतीय-अमेरिकी छात्र समीर कामथ मृत पाया गया था. अधिकारियों ने कहा कि फोरेंसिक जांच से पता चला है कि मौत का प्रारंभिक कारण सिर पर खुद को मारी गई गोली है. अधिकारियों ने कहा कि कामथ के परिवार को सूचित कर दिया गया है. मौत की जांच जारी रहेगी.
बता दें कि यूनिवर्सिटी की स्वतंत्र समाचार एजेंसी 'द पर्ड्यू एक्स्पोनेंट' के अनुसार, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहा समीर कामथ सोमवार को वारेन काउंटी में मृत पाया गया. एजेंसी ने वारेन काउंटी के कोरोनर जस्टिन ब्रमेट के हवाले से बताया कि कामथ का शव क्रोज ग्रोव में पाया गया.
मैसाच्युसेट्स यूनिवर्सिटी, एमहर्स्ट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री लेने के बाद कामत ने 2021 में पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया. उसे 2025 में डॉक्टरेट की उपाधि मिलनी थी.