इंडियन-अमेरिकन छात्र अकुल धवन की मौत पर बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, अमेरिका के इलिनोइस शैंपेन काउंटी कोरोनर के कार्यालय ने मामले पर कहा कि अंकुल की मौत शराब के नशे में होने और बहुत ज्यादा समय तक ठंडे तापमान में रहने से हुई थी.
बता दें कि 20 जनवरी को 18 वर्षीय अकुल का शव इलिनोइस के पश्चिम उरबाना में यूनिवर्सिटी परिसर के पास एक बिल्डिंग के पीछे से बरामद किया गया था. मौत का कारण हाइपोथरममिया ही लगा था, लेकिन पुलिस इसकी जांच अब तक कर रही थी.
जानकारी के मुताबिक, 20 जनवरी को देर रात अकुल अपने दोस्तों के साथ कैंपस के पास स्थित कैनोपी क्लब गया था, लेकिन स्टाफ ने अकुल को क्लब में एंट्री नहीं दी थी. कंसास सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, कई बाहर कहने के बाद भी स्टाफ ने अकुल को क्लब में जाने की अनुमति नहीं दी.
इलिनोइस और मध्यपश्चिम के अधिकांश हिस्सों में जनवरी में भीषण ठंड और जमा देने वाली सर्दी होती है. बाहर का तापमान -20 से -30 डिग्री तब भी चला जाता है. इसी ठंड में रहने के कारण अकुल की मौत हो गई. सुबह के समय अकुल के दोस्तों ने उसे खोजना शुरू किया, तब जाकर उसका शव बरामद किया गया. उसके दोस्तों का कहना है कि रात से ही अकुल का फोन बंद आ रहा था.
इसे भी पढ़ें- Iran: ईरान का इजरायल पर गंभीर आरोप, पश्चिम एशिया में बढ़ा तनाव!