3 हजार कारों को ले जा रहे मालवाहक विमान में आग लगने से एक इंडियन क्रू मेंबर की मौत हो गयी है जबकि 20 लोग घायल हैं. ये सभी 21 क्रू मेंबर भारतीय हैं. घटना उत्तरी सागर में नीदरलैंड के पास हुआ. आग बुझाने में वक्त लग रहा है क्योंकि जल्दबाजी में इसके समुद्र में डूब जाने की आशंका है.
शिप के मालिक जापान के शोई किसेन ने कहा कि जहाज पर सभी 21 क्रू मेंबर भारतीय हैं. मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंचे जहाज लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. मालवाहक विमान पर काफी सामान लदा है जिसपर पानी का स्प्रे किया जा रहा है.
मृतक भारतीय क्रू मेंबर के पार्थिव शरीर को भारत लाया जा रहा है. भारतीय दूतावास मृतक के परिजनों के संपर्क में है. वहीं बाकि घायल 20 लोगों का उपचार किया जा रहा है
आपको बता दें कि जहाज पर आग लगते ही क्रू मेंबर्स ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन इसे बुझाने में नाकाम रहे. हालांकि क्रू मेंबर्स ने तुरंत जानकारी दे दी थी. वहीं स्पेशलिस्ट को बुलाया गया तब तक हालात बेकाबू हो चुके थे. माना जा रहा है कि शिप पर सवार 25 इलेक्ट्रिक कारें थीं जिनमें से किसी एक में आग लग गयी थी
Syria Bomb Blast: सीरिया के दमिश्क में बम धमाका, 6 की मौत, शिया धार्मिक स्थल निशाने पर