Tsunami alert: जापान में आए कई तेज भूकंपों और सुनामी की चेतावनी के बाद, भारतीय दूतावास ने वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. दूतावास ने संबंधित अधिकारियों के नाम के साथ पांच कॉन्टैक्ट नंबर जारी किए और लोगों से कहा कि वो अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है.
बयान के मुताबिक जापान में भारतीयों से स्थानीय सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है. इस बीच, स्थानीय प्रशासन ने पांच मीटर ऊंची लहरें उठने की चेतावनी दी है और लोगों से ऊंचे स्थानों पर जाने को कहा है.
Japan में भूकंप के बाद रूस और उत्तर कोरिया में सुनामी की चेतावनी जारी