इटली के लैटिना इलाके में खेत में काम करने वाले एक भारतीय कर्मचारी की मौत की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खेत में घास काटते समय 30 वर्षीय सतनाम सिंह का हाथ मशीन से कट गया, जिसके बाद मालिक ने इलाज के बजाय सतनाम को सड़क किनारे ही छोड़ दिया.
जानकारी होने पर पत्नी और दोस्त उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इटली की लेबर मंत्री मारीना कैल्डरोन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.
सतनाम सिंह इटली के लैटिना इलाके में काम करता था. यह एक ग्रामीण क्षेत्र है, जहां हजारों भारतीय काम की तलाश में पहुंचते हैं. सतनाम के पास खेत में काम करने के लिए कानूनी दस्तावेज नहीं थे. इटली की सेंटर-लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी ने सतनाम के साथ किए गए दुर्व्यवहार की निंदा की है. उन्होंने इसे मानवता की हार बताया है.
इसे भी पढ़े- Indians Died: मक्का में हज यात्रा के दौरान 68 भारतीयों की मौत, क्या है वजह?