7 continent trip in 3 days: दो भारतीयों ने मिलकर कुछ ऐसा किया कि इतिहास रच दिया... डॉ अली ईरानी (Dr. Ali Irani) और सुजॉय कुमार मित्रा (Sujoy Kumar Mitra) ने मिलकर 3 दिनों में 7 महाद्वीपों की यात्रा कर डाली. इन दोनों ने ऐसा करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में अपना नाम दर्ज करा लिया है. 7 महाद्वीपों की यात्रा करने में इन दोनों ने 3 दिन, एक घंटे, 5 मिनट और 4 सेकंड का वक्त लिया.
दोनों ने 7 दिसंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपनी यात्रा पूरी की. उनकी यात्रा में एशिया से लेकर अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, अंटार्कटिक और ओशिनिया शामिल हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के सर्टिफिकेट वाली तस्वीर को डॉ. अली ईरानी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
ये भी देखें- अंडमान में घूम रहीं हैं आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलेन