ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भारतीय मूल (Indian-origin man) के बालेश धनखड़ पर सिडनी में 5 कोरियाई महिलाओं को नशीला पदार्थ देकर रेप का दोषी पाया गया है. उसे शहर के ‘सबसे संगीन बलात्कारियों में से एक' करार दिया गया है. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड अखबार की खबर के अनुसार सिडनी के ड्राउनिंग सेंटर में जिला अदालत की ज्यूरी ने सोमवार को पाया कि राजनीतिक रूप से प्रभावशाली बालेश धनखड़ ने पांच कोरियाई महिलाओं को झूठ के जाल में फंसाया, उन्हें नशीला पदार्थ दिया और रेप किया. इतना ही नहीं धनखड़ ने अलॉर्म घड़ी के पीछे छिपाये एक कैमरे और अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर पूरी घटना को रिकॉर्ड भी किया.
Supreme Court: रेप के दोषी के पेरेंट्स की मांग सुन नाराज हुए CJI, खारिज की याचिका
आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाया गया है. मई में होने वाली सुनवाई में उसे सजा सुनाई जाएगी. ज्यूरी के फैसले को सुनकर अदालत में मौजूद बालेश की पत्नी रोने लगी और रहम करने की गुजारिश करने लगी, लेकिन ज्यूरी ने इसपर ध्यान नहीं दिया.