US Presidential Election: अमेरिका में साल 2024 में राष्ट्रपति पद के चुनाव (presidential election in 2024) होने हैं, इस बीच भारतीय मूल की रिपब्लिकन नेता निक्की हेली (Republican Leader Nikki Haley) ने बड़ा ऐलान किया है. हेली ने मंगलवार को संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
बता दें निक्की हेली दक्षिण कैरोलाइना की गवर्नर (governor of south carolina) और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका (America in the United Nations) की राजदूत रह चुकीं हैं., ऐसे में 2024 में होने वाले चुनावों ले लिए हेली, पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (former president donald trump) के लिए पहली बड़ी चुनौती बन गई हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह 2024 में व्हाइट हाउस के लिए अपने पूर्व बॉस को चुनौती नहीं देंगी.