ब्रिटेन (Britain) के अगले प्रधानमंत्री भारतीय मूल (Indian-origin) के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) बन सकते हैं. ब्रिटेन की एक प्रमुख सट्टेबाज कंपनी 'बेटफेयर' ने दावा (claims) किया है कि देश के पीएम बोरिस जॉनसन (Boris johnson) जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं. और उनकी जगह भारतीय दिग्गज उद्योगपति नारायण मूर्ति के दामाद और जॉनसन सरकार में 41 वर्षीय वित्त मंत्री सुनक प्रधानमंत्री बनाए जा सकते हैं.
कंपनी का कहना है कि कोविड महामारी के दौरान बीयर पार्टी को लेकर प्रधानमंत्री पर इस्तीफे का दबाव बढ़ रहा है. ये दबाव केवल विपक्ष की तरफ से ही नहीं बल्कि उनकी अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी की तरफ से भी है. ऐसे में बोरिस जॉनसन इस्तीफा दे सकते हैं और फिर पीएम की रेस में सबसे आगे सुनक का नाम है, इसके अलावा कुछ अन्य लीडर्स के साथ भारतीय मूल की प्रीति पटेल भी इस दौड़ में शामिल हैं, जो फिलहाल ब्रिटेन की होम सेक्रेटरी हैं.
बता दें कि मई 2020 में प्रधानमंत्री के डाउनिंग स्ट्रीट पर बीयर पार्टी आयोजित की गई थी, जिससे जुड़ी तस्वीरें और ईमेल कुछ समय पहले ही लीक हुआ है, जिसके बाद से मामला गरमाया हुआ है.
बुधवार को जॉनसन ने हाउस ऑफ कॉमन्स के चैंबर में लॉकडाउन दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए दिल से माफी भी मांगी और इस दौरान ऋषि सूनक मौजूद नहीं थे. जिसके बाद ये कयास और तेज हो गए कि सूनक जॉनसन से दूरी बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि सूनक ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि वो व्यस्तता के चलते नहीं आ सके.