अमेरिकी के पेंसिल्वेनिया राज्य में एक कार दुर्घटना में 24 वर्षीय एक भारतीय पेशेवर की मौत हो गई. न्यूयॉर्क में भारत के Consulate General ने शनिवार को ‘X’ पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. दूतावास ने युवक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि 21 मार्च को पेंसिल्वेनिया में एक दुखद कार दुर्घटना में अर्शिया जोशी की मौत हो गई. जोशी ने पिछले साल ग्रेजुएशन पूरी की थी.
शव को दिल्ली भेजने की तैयारी तेज
Consulate General ने कहा कि वह जोशी के परिवार और स्थानीय समुदाय के नेताओं के संपर्क में है. मृतक के बारे में अधिक जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘जोशी के शव को जल्द से जल्द भारत भेजने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.’’ NGO ‘टीम एड’ जोशी के शव को उसके परिवार के पास दिल्ली भेजने में सहायता कर रहा है.
Russia Attack: मॉस्को अटैक के बाद राष्ट्रपति पुतिन ने खाई बदला लेने की कसम, 133 हुई मृतकों की संख्या