अमेरिका में भारतीय छात्र पर चाकू से हमला किए जाने की खबर है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इंडियाना के वालपराइसो शहर में एक सार्वजनिक जिम में 24 वर्षीय हमलावर जॉर्डन एंड्रैड ने वरुण की कनपटी पर चाकू से हमला किया.
इस घटना में वरुण गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल से मिले अपडेट की मानें तो वरुण की हालत बेहद गंभीर है.
ये घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है. हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर घातक हथियार से हमला करने और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है. बताया गया कि हमलावर एंड्रैड घटना वाले दिन सुबह जिम गया था जहां उसे अनजान व्यक्ति को देखकर थोड़ा अजीब लगा और उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया.
ये भी देखें: गाजा में हमलों के बीच शुक्रवार को इजरायल का दौरा करेंगे एंटनी ब्लिंकन