अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में पिछले हफ्ते एक 23 वर्षीय भारतीय छात्रा लापता हो गई. पुलिस ने उसका पता लगाने के लिए जनता से मदद मांगी है. कैल स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा नितीशा कंडुला हैदराबाद की रहने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितीशा को आखिरी बार शुक्रवार शाम लॉस एंजिल्स में देखा गया था. फिलहाल, नितीशा के परिजनों और वहां की पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों से उन्हें खोजने के लिए मदद की अपील की है.
बता दें कि इस साल यानी 2024 में अमेरिका में सात भारतीय और भारतीय मूल के छात्रों की मौत हो चुकी है. भारतीय छात्रों पर लगातार हमले की घटनाएं भी सामने आई हैं. इस वजह से वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों में डर का माहौल है.
इसे भी पढ़ें- Amul Milk Price Hike: अमूल दूध पीने के लिए अब ज्यादा पैसे देगा इंडिया, जानें कितना बढ़ा दाम