अमेरिका के इंडियाना में 24 वर्षीय भारतीय छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक Valparaiso University में कंप्यूटर विज्ञान के छात्र वरुण पर 29 अक्टूबर को एक जिम में हमलावर जॉर्डन एंड्राड ने चाकू से हमला किया था, जिसमें छात्र के सिर में चोट आई थी.
अधिकारी इस हमले की वजह पता लगाने में जुटे हैं. Valparaiso University ने एक बयान जारी कर कहा कि, "हम भारी हृदय से वरुण राज पुछा के निधन की जानकारी शेयर कर रहे हैं...इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं वरुण के परिवार और उसके दोस्तों के साथ हैं."
हत्या के बाद हमलावर को गिरफ्तार कर उसपर धारदार हथियार से हमला करने और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.
Israel-Hamas war: सीरिया में ईरान से जुड़े हथियार स्थल पर अमेरिका ने किया हमला, 9 लोगों की मौत