कनाडा (Canada) में चिराग अंतिल (Chirag Antil) नाम के भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या (Indian Student Killed) कर दी गई. चिराग अंतिल हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) जिले के रहने वाले थे. वो साल 2022 में स्टडी वीजा पर MBA की पढ़ाई करने के लिए कनाडा गए थे. घटना की खबर मिलते ही चिराग के परिवार में मातम छा गया. परिजनों ने इंसाफ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से न्याय की गुहार लगाई है. रिपोर्ट के मुताबिक घटना 12 अप्रैल को हुई, जब कनाडा के वेस्ट वैंकूवर शहर में अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी में ही गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि, इस घटना के पीछे की वजह क्या है, इसका खुलासा अबतक नहीं हुआ है.
हाल ही में मिला था वर्क परमिट
चिराग अंतिल ने हाल ही में यूनिवर्सिटी कनाडा वेस्ट से अपनी MBA की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्क परमिट हासिल किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय पुलिस का कहना है कि भारतीय छात्र की कनाडा के दक्षिण वैंकूवर में एक कार के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसकी सूचना उसके पड़ोसियों की तरफ से दी गई. पुलिस को दिए बयान में पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने घर के बाहर अचानक गोलियां चलने की तेज आवाजें सुनाई दीं. इसके बाद जब बाहर निकलकर देखा तो चिराग को गाड़ी के अंदर मृत पाया.
परिजनों ने PM मोदी से मांगी मदद
चिराग के परिजनों ने बताया, 'जब हमारी बात चिराग से हुई तो वो काफी खुश नजर आ रहा था. लेकिन कुछ देर बाद ही हमें इस घटना की जानकारी मिली. वह अपनी कार से घर से निकला था. अज्ञात हमलावरों ने उसकी कार में ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. हमारी लगातार उस पुलिसकर्मी से फोन पर बात हुई है, जिन्होंने ये सूचना हमें दी. मगर, हमें कुछ भी नहीं बताया जा रहा है कि कैसे ये वारदात हुई. हम प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं, ताकि हमें जल्द से जल्द न्याय मिले.'
ये भी पढ़ें: Rajasthan फिर शर्मसार, महिला को अर्धनग्न कर घुमाया, VIDEO वायरल