Indian student Shot Dead In US: अमेरिका में एक 24 साल के भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इस वारदात को गुरुवार 20 अप्रैल को अंजाम दिया गया. युवक की पहचान आंध्र प्रदेश के रहने वाले साईश वीरा के रूप में की गई है. बता दें कि युवक अमेरिका में पोस्टग्रैजुएशन की पढाई कर रहा था. इसी के साथ वह ओहायो में एक गैस स्टेशन पर पार्ट टाइम जॉब भी करता थ. इसी गैस स्टेशन पर गुरुवार काम के दौरान ही युवक की हत्या की गई.
Atiq Ahmad Murder Case:अतीक-अशरफ की हत्या का लेंगे बदला, आतंकी संगठन अल-कायदा ने दी धमकी