फर्जी आवेदनों में वृद्धि के बीच ऑस्ट्रेलिया के कम से कम 5 विश्वविद्यालयों ने भारत के कुछ राज्यों के छात्रों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऑस्ट्रेलिया में इस साल भारतीय छात्रों की संख्या वर्ष 2019 के 75,000 के सर्वाधिक आंकड़े को पार कर सकती है जिसको देखते हुए ये कार्रवाई की गई है. 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' अखबार ने मंगलवार को कहा कि छात्रों की संख्या में मौजूदा इजाफा ऑस्ट्रेलिया की आव्रजन प्रणाली और देश के आकर्षक अंतरराष्ट्रीय शिक्षा बाजार पर दीर्घकालिक असर डाल सकता है. इसको लेकर सांसदों और शिक्षा क्षेत्र से लोगों ने चिंता भी जताई थी.
Shaista Parveen: शाइस्ता ने जताई थी अतीक और अशरफ की हत्या की आशंका, कथित चिट्ठी हो रही Viral
'द एज' और 'द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' अखबारों के अनुसार विक्टोरिया विश्वविद्यालय, एडिथ कोवान विश्वविद्यालय, वोलोंगोंग विश्वविद्यालय, टॉरेंस विश्वविद्यालय और साउथ क्रॉस विश्वविद्यालय ने भारतीय छात्रों के आवेदनों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है.