लंबे वक्त से भारतीय के लिए अमेरिकी वीजा (US Visa) के लिए वेटिंग बढ़ती जा रही है. देश के कई हिस्सों में अब ये 500 से ज्यादा दिन हो गई है. इसी को देखते हुए अमेरिकन एंबेसी (US Embassy) ने एक बड़ा कदम उठाया है. नए नियम के मुताबिक अब किसी भी देश की यात्रा कर रहे भारतीय (Indian) वहां के अमेरिकी दूतावास जाकर अमेरिकी वीजा के लिए अपॉइंटमेंट हासिल कर सकते हैं. इस बात की जानकारी अमेरिकन एंबेसी इंडिया ने ट्वीट करके दी.
ये भी देखें: पाकिस्तान के क्वेटा में फिर हुआ धमाका, आतंकी संगठन TTP ने ली जिम्मेदारी
बता दें कि अमेरिका लगातार वीजा प्रोसेसिंग को कम करने के लिए कदम उठा रहे हैं. इसके तहत पहली बार अप्लाई करने वालों के लिए स्पेशल इंटरव्यू शेड्यूक किया जा रहा है और दूतावासों में स्टाफ भी बढ़ाया जा रह है.
ये भी देखें: कैसी थी भारत पाक के बीच सुलह और जंग में परवेज मुशर्रफ की भूमिका ?