Protest Against Khalistanis: ब्रिटेन में प्रवासी भारतीयों ने खालिस्तान समर्थकों को तगड़ा जवाब दिया है. प्रवासी भारतीयों के कई ग्रुप 'इंडिया हाउस' के बाहर पहुंचे. हाथ में तिरंगा लिए भीड़ ने भारतीय उच्चायोग के समर्थन में नारे लगाए. सभी के हाथ में तिरंगा था.
गौरतलब है कि खालिस्तानी झंडे लहराते और खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के ऊपर फहराए गए तिरंगे को उतारने की कोशिश की थी. घटना के बाद हिंसक उपद्रव में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया. इसके बाद भारतीय उच्चायोग की इमारत पर एक और तिरंगा लगाया गया है.
भारतवंशियों के भारतीय उच्चायुक्त ने बैठक भी की. ब्रिटेन के फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सोसाइटी इंटरनेशनल (FISI) नाम के संगठन ने मंगलवार की बैठक के बाद कहा कि प्रवासी भारतीय चरमपंथी ताकतों की हरकत से दुखी हैं.
ये भी देखें- Protest Against Khalistan: लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने किया तिरंगे का अपमान... सिखों ने यूं दिया जवाब