दिल्ली से दोहा (Delhi to Doha) जा रही इंडिगो की फ्लाइट (Indigo Flight) की पाकिस्तान के कराची (Pakistan's karachi) में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई जिसकी जानकारी एयरलाइन के एक अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी ANI को दी.
बताया गया कि फ्लाइट में एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद कराची एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी गई थी जिस पर उन्होंने हामी भरी. जिस यात्री की तबीयत खराब हुई उनकी पहचान 60 वर्षीय अब्दुल्ला के तौर पर हुई जो नाइजीरिया के रहने वाले हैं. बताया गया कि लैंडिंग से पहले ही उनकी मौत हो गई.