S-400 missile system: रूस (Russia) के साथ एस-400 (S-400) की डील होने के बाद से ही भारत पर अमेरिकी प्रतिबंधों का खतरा मंडराने लगा था. लेकिन अमेरिका ने एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत बड़ी राहत दी है. इसके साथ ही भारत को रूस से S-400 मिसाइल डिफेंस (S-400 Missile System) सिस्टम खरीदने पर अमेरिकी प्रतिबंधों (US Sanctions) से छूट मिल गई है.
दरअसल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने (US House of Repesentative) में भारत के पक्ष में एक बड़ा फैसला लेते हुए नेशनल डिफेंस अथॉराइजेशन एक्ट (NDAA) में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस प्रस्ताव के जरिए भारत को काउंटरिंग अमेरिका एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शन एक्ट यानी CAATSA से भारत को छूट देने की अनुशंसा की गई थी. हालांकि इस विधेयक को कानून की शक्ल लेना बाकी है. इसके लिए विधेयक को संसद के दोनों सदनों में पारित होना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें : Sri Lanka Crisis : कौन होंगे श्रीलंका के अगले राष्ट्रपति ? इन तीन नामों की चर्चा तेज
इस विधेयक के जरिए भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने भारत को चीन से खतरा का हवाला देते हुए NDAA में संशोधन की मांग की थी. साथ ही भारत को 'काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शंस एक्ट' (CAATSA) के तहत प्रतिबंधों से छूट देने का प्रस्ताव रखा था. जिसे ध्वनीमत से पारित कर दिया गया. भारत को मिली छूट से सीमा पर चीन की आक्रामकता को रोकने में मदद मिलेगी, वहीं भारत-अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों को भी मजबूती मिलेगी. खास बात ये है कि भारत को CAATSA से छूट देने की मांग कई अमेरिकी सांसद कर रहे थे.
आपको बता दें कि यूक्रेन युद्ध के बाद से ही रूस के खिलाफ CAATSA का इस्तेमाल करने की योजना बनाई गई थी, ताकि उसे आर्थिक तौर पर चोट पहुंचाई जा सके. लेकिन इस प्रस्ताव में संशोधन के बाद रूस को भी इस मोर्चे पर राहत मिल जाएगी. साथ ही भारत बिना किसी परेशानी के रूस संग कारोबार कर पाएगा.
इसे भी पढ़ें : LuLu Mall: लखनऊ लुलु मॉल में नमाज पढ़ने पर FIR, हिंदू महासभा ने किया था विरोध