दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले मुस्लिम-बहुसंख्यक राष्ट्र इंडोनेशिया(Indonesia) में शादी से पहले सेक्स( premarital sex) पर रोक लगा दी गई है. यहां की संसद ने मंगलवार को इसके लिए नए कानून(Law) को मंजूरी दे दी है. इसके तहत प्री-मैरिटल सेक्स और लिव-इन रिलेशनशिप(Live In Relationship) को आपराधिक करार दिया है. इसके बाद इंडोनेशिया में लोग शादी से पहले शारीरिक संबंध और बिना शादी के लिव-इन में रहना बैन हो गया है.
ये भी पढ़ें-Viral Video: संसद में महिला सांसद की विपक्षी दल के MP ने की पिटाई, देखें हंगामे का वीडियो
सरकार के इस कदम को आलोचकों ने देश की स्वतंत्रता के लिए एक बड़ा झटका माना है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसी भी आशंका है कि ये नियम इंडोनेशिया में LGBTQ समुदाय पर एक बड़ा प्रभाव डाल सकता है, जहां समलैंगिक विवाह की अनुमति नहीं है. वहीं कानून और मानवाधिकार मंत्रालय की आपराधिक कोड बिल प्रसार टीम के प्रवक्ता, अल्बर्ट एरीज़ ने मतदान से पहले संशोधनों का बचाव किया और कहा कि कानून विवाह संस्थानों की रक्षा करेगा.
ये भी पढ़ें-Covid 19 News: इंसान ने बनाया कोरोना वायरस, चीन की वुहान लैब से हुई लीक, वैज्ञानिक का सनसनीखेज दावा