Indonesia Oil Depot Fire: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक ईंधन भंडारण डिपो में भीषण आग लग गई. शुक्रवार को हुए इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल (17 people died and dozens more injured) हो गए. खबर है कि अबतक 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग के आसपास के इलाकों में फैलने के बाद वहां रहने वाले हजारों लोगों को उनके घरों से निकालना पड़ा और उन्हें गांव के एक हॉल और एक मस्जिद में ले जाया जा रहा है.
दरअसल सरकारी तेल और गैस कंपनी पर्टामिना (Oil and Gas Company Pertamina) द्वारा संचालित ईंधन भंडारण डिपो उत्तरी जकार्ता के तनाह मेराह इलाके में घनी आबादी वाले क्षेत्र के पास स्थित है. यह इंडोनेशिया की ईंधन जरूरतों के 25 प्रतिशत की आपूर्ति करता है.