Inflation In Pakistan: पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है, लोग बेहाल हैं. दूध (Milk) की बढ़ती कीमतें पहली बार 200 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई हैं. एक किलो चिकन (chicken) जो कुछ दिन पहले 620-650 रुपये किलो मिल रहा था, अब उसकी कीमत बढ़कर 700-780 रुपये किलो हो गया है. फिलहाल एक किलो आटे के दाम बढ़कर 150 प्रति किलो और चाय की कीमत (Tea Price In Pakistan) 1600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. पाकिस्तान में खाद्य महंगाई दर 11.7 फीसदी से बढ़कर 32.7 फीसदी तक पहुंच गई है.
पाकिस्तान में पेट्रोल को लेकर हाहाकार मचा है. यहां 15 फरवरी तक पेट्रोल संकट की आशंका है. एक रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर के 450 पेट्रोल पंपों में से करीबन 70 पेट्रोल पंप पूरी तरह से सूखे पड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Turkey Earthquake: आर्थिक तंगी बीच खैरात बांटने में जुटा पाकिस्तान , तुर्की को देगा 10 अरब रुपये