अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (International Criminal Court) यानी ICC ने यूक्रेन (ukraine) पर हमले को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. इस पर रूस की प्रतिक्रिया आई है. रूस के प्रवक्ता ने कहा है कि ये राष्ट्रपति पुतिन का अपमान है और अस्वीकार्य है, आईसीसी के फैसले का कानूनी रूप से कोई महत्व नहीं है. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (icc) के फैसला का स्वागत किया. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होना, रूस के आक्रमण पर न्याय बहाल करने की दिशा में शुरुआती कदम है. अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट की तरफ से यह पुतिन के लिए बड़ा झटका है.
अमेरिका, कनाडा, पोलैंड और चेक रिपब्लिक समेत कई अन्य देशों ने भी अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध अपराध को अंजाम दिया है। वो अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं