International Malala Day 2022 : Women education के क्षेत्र में काम करने वाली नोबल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) को सलाम करने के लिए 12 जुलाई को उनके जन्मदिन को मलाला दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर दुनियाभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
दरअसल 24 साल की मलाला यूसुफजई दुनियाभर में महिला शिक्षा के अधिकार के लिए काम करती हैं.एक समय था जब उन्हें स्कूल में एडमिशन नहीं दिया गया क्योंकि पाकिस्तान में कट्टरपंथी संगठनों ने लड़कियों को शिक्षा के लिए स्कूल जाने पर प्रतिबंध लगा रखा था.इसका विरोध करने पर उनपर आतंकी हमले हुए लेकिन वो बच गईं. बचपन से महिला शिक्षा के लिए संघर्ष करनेवाली मलाला को दुनिया ने सराहा और यूएन की ओर से उनका जन्मदिन दुनियाभर में हर बच्चे के लिए अनिवार्य और मुफ्त शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया गया.
इन्हें भी पढ़ें :
Latest News Updates Live: आज देवघर में पीएम मोदी करेंगे कई परियोजनाओं का लोकार्पण