बीजिंग (Beijing) में 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस(International Yoga Day) समारोह से पहले भारतीय दूतावास (Indian Embassy) के आयोजित एक योग कार्यक्रम(Event) में बड़ी संख्या में चीनी नागरिकों ने हिस्सा लिया.
बता दें, वर्ष 2014 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ((International Yoga Day)के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद चीन में भी यह दिवस मनाया जाता है. वहीं चीन में भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत और उपराजदूत डॉ. एक्विनो विमल कार्यक्रम में शामिल रहे, वहीं भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट कर कहा,‘‘मैं' को 'हम' और 'हम' को 'विश्व' से जोड़कर, बीजिंग के योग उत्साही योग की आम चेतना को जगाने के लिए हमे एक साथ आना चाहिए.
ये भी पढ़ें:President Elections: विपक्ष को एक और झटका, अब फारूक अब्दुल्ला ने भी कदम वापस खींचे
शंघाई, ग्वांगझू और हांगकांग के अलावा चीन के 75 योग स्कूलों भी यहां इंडिया हाउस में आयोजित शनिवार के कार्यक्रम से हिस्सा लिया.
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं कार्यक्रम मे एक ‘ड्रीम योगा’ की स्टेनलेस स्टील की मूर्ति थी, जिसे बीजिंग निवासी भारतीय कलाकार गुरजिंदर कौर द्वारा तैयार किया गया था.