आपने मिस्टर इंडिया मूवी जरूरी देखी होगी, जिसमें एक इंसान डिवाइस की गायब हो जाता है. लेकिन अब ऐसा हकीकत में भी संभव हो सकता है. दरअसल चीनी छात्रों में एक ऐसा साधारण का दिखने वाला कोट तैयार किया है. (Chinese students created InvisDefense clothing ), जिसे पहनकर इंसान लगभग गायब हो जाता है.
खास बात ये है कि ये कोट ह्यूमन बॉडी को सिक्योरिटी कैमरा से छुपा देता है. इस कोट को पहनने के बाद आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से मॉनिटर करने वाले सिक्योरिटी कैमरे से इंसानी शरीर गायब हो जाता है. इस डिवाइस को InvisDefense नाम दिया गया है. ये डिवाइस रात के वक्त AI मॉनिटरिंग को अनयूजउल हीट सिग्नल भेजती है, जबकि दिन में पैटर्न के जरिए AI मॉनिटरिंग कैमरे को धोखा देने में कामयाब हो जाती है (makes people invisible to AI surveillance cameras). इस डिवाइस का इस्तेमाल AI-पावर्ड सर्विलांस कैमरे से नागरिकों पर नजर रखने के लिए किया जा सकता है.
यहां भी क्लिक करें: Papua New Guinea: रातों रात दोगुनी हो गई 'पापुआ न्यू गिनी' की आबादी! प्रधानमंत्री बेखबर