Iran abolishes morality police: ईरान में महसा अमीनी की मौत के बाद करीब दो महीने तक देशव्यापी प्रदर्शन के आगे आखिरकार ईरानी सरकार झुक गई, और मोरैलिटी पुलिस की इकाइयों को भंग करने का निर्देश दे दिया. अटॉर्नी जनरल ने कहा कि मोरैलिटी पुलिस का ज्युडिशियरी से कोई लेना-देना नहीं है, इसलिए इसे हटा दिया गया है.
दरअसल, तेहरान में Morality police ने ही देश के सख्त महिला ड्रेस कोड का उल्लंघन करने के आरोप में 22 वर्षीय महसा को अरेस्ट किया गया था, और हिरासत में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद देशभर में महिलाओं ने हिजाब उतारकर नाराजगी जताई और सख्त ड्रेस कोड के खिलाफ महीनों प्रदर्शन हुए.
बता दें कि नैतिकता पुलिस की स्थापना हिजाब की संस्कृति को फैलाने के लिए की गई थी. और मोरैलिटी पुलिस की इन इकाइयों ने साल 2006 में गश्त करने की शुरुआत की.