ईरान में होने वाले फिल्म फेस्टिवल पर ईरानी अधिकारियों ने बैन लगा दिया है. ईरानी शॉर्ट फिल्म एसोसिएशन(ISFA) की तरफ से जारी किए गए एक पोस्टर के बाद ये रोक लगाई गई है. इस पोस्टर में एक्ट्रेस की बिना हिजाब वाली फोटो दिखाई गई है. जिसके बाद ये एक्शन लिया गया है.
सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म फेस्टिवल को लेकर जारी किए गए पोस्टर में अभिनेत्री के द्वारा ड्रेस कोड के उल्लंघन की बात कही गई है. जिसके बाद इस फिल्म फेस्टिवल पर बैन लगा दिया गया है.ये पहला वाक्या नहीं है जब ईरान में इतनी सख्ती दिखाई गई हो. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं ईरान से सामने आई थी.
आपको बता दें कि 1979 में इस्लामी क्रांति के बाद साल 1983 में ईरान में महिलाओं के सिर और गर्दन को ढंकना या कहें कि हिजाब पहनना अनिवार्य हो गया था. लेकिन इस तरह के कानून को बदलने के लिए पिछले साल सितंबर में बड़े पैमाने पर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया गया था.
ये भी देखें: अफ्रीकी देश सूडान में बड़ा प्लेन हादसा, सेना के 4 कर्मचारियों सहित 9 यात्रियों की मौत