ईरान (Iran) के स्वास्थ्य मंत्री यूनुस पनाही (Health Minister Younes Panahi) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उप स्वास्थ्य मंत्री यूनुस पनाही के मुताबिक ईरान में स्कूल (School) जाने से रोकने के लिए पवित्र शहर कोम में सैकड़ों लड़कियों को जहर (Poison) दे रहे हैं. यूनुस पनाही के मुताबिक ऐसा जानबूझकर किया गया है. यही वजह है कि पिछले साल नवंबर के आखिरी हफ्ते के बाद सैकड़ों छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पनाही के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 'कोम के स्कूलों में कई छात्राओं को जहर दिए जाने के बाद ये पाया गया कि कुछ लोग ऐसा चाहते थे कि सभी स्कूलों, खासकर लड़कियों के स्कूल बंद कर दिए जाएं. सरकार की ओर से फिलहाल पूरे मामले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें: Italy Migrant Shipwreck: बीच समंदर में दो हिस्सों में टूटी नाव, तट पर बहते मिले शव
रिपोर्ट के मुताबिक पूरे मामले में बीमार छात्रों के माता-पिता, 14 फरवरी को अधिकारियों से जवाब मांगने को लेकर शहर के गवर्नर ऑफिस के बाहर जमा हुए थे. बता दें कि देश में हिजाब के खिलाफ लगातार प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं.