Iran Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ibrahim Raisi) की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के बाद देश की सेना ने शुक्रवार 24 मई को अपनी पहली रिपोर्ट जारी की. इस दौरान रिपोर्ट में कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया है. यह जांच रिपोर्ट ईरानी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने जारी की है.
हादसे के समय तक अपने तय रूट पर ही था राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर
रिपोर्ट में बताया गया है कि राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर हादसे के समय तक अपने तय रूट पर ही था. वह भटका नहीं था. हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अबदुल्लाहियन समेत 9 लोग सवार थे. इन सभी की इस हादसे में मौत हो गई.
जांच में कोई गोली का निशान या अन्य संदिग्ध सामान नहीं मिला
ईरान की अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी तस्नीम के मुताबिक, पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी. इसके बचे हुए मलबे की जांच में कोई गोली का निशान या अन्य संदिग्ध सामान नहीं मिला, जिससे यह लगे की हेलीकॉप्टर को निशाना बनाया गया था.
कोई संदिग्ध बातचीत भी सामने नहीं आई
रिपोर्ट में बताया गया कि हेलीकॉप्टर और ग्राउंड कंट्रोल के बीच किसी तरह की कोई संदिग्ध बातचीत भी सामने नहीं आई है. हालांकि सेना ने सेना इस हादसे की अभी बारीकी से और जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Swati Maliwal Assault Case: सीएम केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को चार दिन की न्यायिक हिरासत