Iran Hijab Row: ईरान में हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां ईरान की एक लड़की महसा अमीनी (Masah Amini) की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद ईरान की महिलाएं हिजाब के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन (Protest) कर रही हैं. उधर, हिजाब पाबंदी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों में हिंसा की खबर है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों की ओर से की गई हिंसक कार्रवाई में करीब 31 लोगों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: Teacher Student Video : मेरे पापा पुलिस में हैं, मार देंगे गोली, बच्चे ने टीचर को दी 'क्यूट' धमकी...
पुलिस हिरासत में हुई थी 22 साल की अमीनी की मौत
अमीनी को हिजाब न पहनने पर नैतिक पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. अमीनी की मौत के बाद से महिलाएं भड़की हुई हैं. यहां तक कि अपना विरोध दर्ज कराने के लिए महिलाएं हिजाब को जला रही हैं और कुछ महिलाएं तो अपने लंबे बाल भी काट रही हैं. बता दें कि अमीनी को हिरासत में लिए जाने के बाद वे कोमा में चली गई थी और उसके बाद उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Chandigarh University MMS Case में बड़ा खुलासा, सेना का जवान आरोपी लड़की को कर रहा था ब्लैकमेल